नई दिल्ली : भारतीय गोल्फर शिव कपूर हों गया दक्षिण अफ्रीका के ब्रैंडन स्टोन, गोल्फर देश में चल रही इस क्रिकेट टी20 लीग को देख रहे हैं. हालांकि ध्यान हीरो इंडियन ओपन खिताब जीतने पर लगा है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मुरीद शिव कपूर आईपीएल मैचों को भी देख रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम न्यूजीलैंड में थे, हम क्रिकेट को पसंद करते थे और मैंने स्टीफन फ्लेमिंग के साथ एक अलग तरह के प्रारूप में भी हिस्सा लिया था। हम बुधवार को प्रो एम में एक साथ खेल रहे हैं.’’
स्काटिश ओपन के विजेता स्टोन भी क्रिकेट के प्रशंसक हैं, वह नई दिल्ली में शनिवार को आईपीएल का मैच हीं नहीं देखना चाहते बल्कि आस्ट्रिया के अपने मित्र और साथी यूरोपीय टूर खिलाड़ी बर्न्ड विसबर्गर को भी क्रिकेट प्रशंसक बनाना चाहते हैं.