ETV Bharat / sports

आईपीएल 2021 नीलामी में नहीं चुने जाने पर फिंच ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात - एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने कहा, " "एक बार फिर से खेलना अच्छा होता. यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है, लेकिन इमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था."

Finch
Finch
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 5:46 PM IST

क्राइस्टचर्च : ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हाल की नीलामी में उनका नहीं चुना जाना हैरान करने वाला नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ समय घर में बिताना बुरा नहीं होगा.

फिंच ने कहा, "एक बार फिर से खेलना अच्छा होता. यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है, लेकिन मैं इमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था. मैं क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन घर पर थोड़ा सा समय बिताना खराब नहीं रहेगा."

ये भी पढ़े- डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए जैक क्राउली ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया फेवरेट

आईपीएल के पिछले सीजन में, फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था और 12 पारियों में 268 रन बनाए थे. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2020 में फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 22.3 की औसत से रन बनाए. वह केवल एक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना पाए.

यही नहीं, बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने मेलबर्न रेनेगडेस की तरफ से 13 पारियों में 13.76 की औसत से 179 रन बनाए थे.

Finch
एरोन फिंच

पिछले महीने ही, इस बल्लेबाज को टीम से रिलीज किया गया था जिसके बाद 12 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए हुए नीलामी में वे अनसोल्ड रहे.

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल क्राइस्टचर्च के हागले ओवल में सोमवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है.

फिंच ने अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, "मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है जब हम ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे. कुछ समय पृथकवास पर रहेंगे और जैव सुरक्षित वातावरण में काफी समय बिताएंगे."

फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि घर में रहकर खुद को फिर से तैयार करना अच्छा हो सकता है. मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी."

क्राइस्टचर्च : ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हाल की नीलामी में उनका नहीं चुना जाना हैरान करने वाला नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ समय घर में बिताना बुरा नहीं होगा.

फिंच ने कहा, "एक बार फिर से खेलना अच्छा होता. यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है, लेकिन मैं इमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था. मैं क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन घर पर थोड़ा सा समय बिताना खराब नहीं रहेगा."

ये भी पढ़े- डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए जैक क्राउली ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया फेवरेट

आईपीएल के पिछले सीजन में, फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था और 12 पारियों में 268 रन बनाए थे. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2020 में फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 22.3 की औसत से रन बनाए. वह केवल एक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना पाए.

यही नहीं, बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने मेलबर्न रेनेगडेस की तरफ से 13 पारियों में 13.76 की औसत से 179 रन बनाए थे.

Finch
एरोन फिंच

पिछले महीने ही, इस बल्लेबाज को टीम से रिलीज किया गया था जिसके बाद 12 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए हुए नीलामी में वे अनसोल्ड रहे.

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल क्राइस्टचर्च के हागले ओवल में सोमवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है.

फिंच ने अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, "मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है जब हम ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे. कुछ समय पृथकवास पर रहेंगे और जैव सुरक्षित वातावरण में काफी समय बिताएंगे."

फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि घर में रहकर खुद को फिर से तैयार करना अच्छा हो सकता है. मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी."

Last Updated : Feb 21, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.