नई दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर का पाकिस्तान पर हमलावर रवैया लगातार जारी है. हाल ही में इमरान खान द्वारा यूएन में दिया गया विवादित भाषण को आईना दिखाने वाले इस खिलाडी़ ने एक बार फिर कश्मीर से जौड़ते हुए कराची क्रिकेट मैच पर तंज कसा है.
उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें श्रीलंकाई टीम को भारी सुरक्षा के बीच कराची नैशनल स्टेडियम ले जाया जा रहा है.
वीडियो बनाने वाले शख्स के द्वारा सुरक्षाबलों की गाड़ियों की गिनती करते सुने जा सकते हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि कर्फ्यू के बीच मैच करवाया जा रहा है. अब बस काफिले के बीच टैंक का आना बाकी है.
-
Itna Kashmir kiya ke Karachi bhool gaye 👏👏😀 pic.twitter.com/TRqqe0s7qd
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Itna Kashmir kiya ke Karachi bhool gaye 👏👏😀 pic.twitter.com/TRqqe0s7qd
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 30, 2019Itna Kashmir kiya ke Karachi bhool gaye 👏👏😀 pic.twitter.com/TRqqe0s7qd
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 30, 2019
गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'इतना कश्मीर-कश्मीर किया की कराची भूल गए.'दरअसल बड़ी मिन्नतों के बाद कोई बड़ी टीम पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने आई है. सीरीज से ठीक पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए कई दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अपना नाम पाकिस्तान दौरे से वापस ले लिया था.
ये भी पढ़े- क्रेग ब्राथवेट को बड़ी राहत, ICC ने उनके गेंदबाजी एक्शन को ठहराया सही
जिसमें लसिथ मलिंगा औऱ करुणारत्ने भी शामिल थे. एक समय तो लगा था कि श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, हालांकि बाद में मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को राजी कर लिया.
पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम मेजबान देश से कराची के नैशनल स्टेडियम में भिड़ी. इस के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गई है.
पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने की मुहिम काफी समय से चल रही थी. साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद से दुनियाभर की टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था.