नई दिल्ली : न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि टीम ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम मजबूत है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में सभी प्रारूपों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना भारत से होना है.
स्टीड ने कहा, "यह टीम के लिए काफी उत्साहजनक है. हाल ही में हमने तीनों प्रारूपों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. अगर कोई इस साल की शुरूआत में पूछता कि क्या टीम ऐसे नतीजे पा सकती है तो भी मैं यही कहता. लेकिन मेरे ख्याल से टेस्ट मैच जीतना सबसे अहम था. विशेषकर माउंट मोंगानुई में हुआ मुकाबला काफी खास था."
उन्होंने कहा, "मैं इस बात का आश्वासन देता हूं कि जब भी हम टीम चयन के लिए बैठेंगे तो हमारे पास उस वक्त खिलाड़ियों की कमी नहीं होगी. हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी उपलब्ध हैं. टीम में मजबूती काफी महत्वपूर्ण है और यह हमें अगले पांच-10 वर्षो तक इसे बरकरार रखना है."
यह भी पढ़ें- कुछ भी नाटकीय करने की जरूरत नहीं, नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण : रूपिंदर पाल सिंह
स्टीड ने कहा, "अभी भी यहां कुछ खिलाड़ी हैं जो इस बात से दुखी होंगे कि उन्हें टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला. मेरे ख्याल से यही मजबूत टीम की खासियत है. यह एक अच्छा ग्रुप है और समय-समय पर इसने खुद को साबित भी किया है कि टीम दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ खेल सकती है."