कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख सौरभ गांगुली को रविवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
48 साल के गांगुली को बुधवार को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गांगुली की हृदय धमनियां अवरुद्ध (blocked arteries) होने के बाद गुरुवार को उनकी फिर से एंजियोप्लास्टी की गई और दो स्टेंट डाले गए.
ये भी पढ़े- 5 फरवरी को अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे रूट, शानदार फॉर्म को रखना चाहेंगे जारी
एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, "गांगुली अब ठीक हैं और दिल एक आम इंसान की तरह ही मजबूत है. उन्होंने काफी रिकवरी कर ली है और हमें उम्मीद है कि वे अगले कुछ दिनों में वापस से आम जिंदगी में लौट आएंगे."
उन्होंने आगे कहा, "गांगुली को एक सख्त रुटीन का पालन करना होगा और साथ ही उन्हें अगले कुछ महीने मेडिटेशन भी करना होगा."
गांगुली को इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. यह एंजियोप्लास्टी कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में की गई थी. 27 जनवरी को गांगुली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ी जिसके बाद उन्हें यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.