ETV Bharat / sports

सुखिंदर कौर गिल से बनीं सुखी टर्नर: लुधियाना में जन्मीं क्रिकेट फैन बनीं कीवीलैंड की बहू! - glenn turner

सुखिंदर कौर गिल मे कीवी क्रिकेटर ग्लेन टर्नर से शादी की जिसके बाद उनका नाम सुकी टर्नर हो गया. वे न्यूजीलैंड जा कर पहली ऐसी भारतीय बनीं हैं जो डुनेदिन शहर की तीन बार मेयर बनी हों.

Sukhinder Kaur Gill
Sukhinder Kaur Gill
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:03 PM IST

वेलिंगटन : भारत के राज्य पंजाब के शहर लुधियाना में जन्मीं सुखिंदर कौर गिल अब सुखी टर्नर के नाम से जानी जाती हैं. आपको बता दें कि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टाइलिश क्रिकेटर ग्लेन टर्नर से शादी की थी. इतना ही नहीं, जुलाई 1973 में शादी कर वे न्यूजीलैंड आने के दो दशक बाद वे पहली भारतीय बनीं वो न्यूजीलैंड के डुनेदिन शहर की तीन बार मेयर बनीं. उन्होंने साल 1995 से 2004 तक ये पद संभाला था.

सुखी टर्नर
सुखी टर्नर

मिसेज टर्नर ने बताया,"मैं पहली बार साल 1973 में न्यूजीलैंड आई थी. मैंने 1992 में काउंसिल ज्वॉइन किया और 20 सालों तक वहां काम किया. मुझे यहां घर जैसा लगता है. उस समय यहां ज्यादा भारतीय नहीं हुआ करते थे यहां लोग केवल पढ़ने और पढ़ाने आते थे. न्यूजीलैंड मेरा दूसरे घर जैसा है. खैर अब यहां कई लोग आ गए हैं."

ग्लेन टर्नर
ग्लेन टर्नर

टर्नर ने आगे बताया,"ऑकलैंड में कई लोग भारत से हैं. 2004 में जब मैं डुनेदिन की मेयर थी तब मुझे गुरुद्वारा में आने के लिए आमंत्रण मिलते थे, उस समय ज्यादा गुरुद्वारे नहीं हुआ करते थे. लेकिन अब यहां बहुत सारे मंदिर हैं. 80 के दशक में केवल एक भारतीय एसोसिएशन हुआ करता था लेकिन अब यहां चार-पांच हैं."

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने गई भारतीय टीम की वतन वापसी, देखिए VIDEO
ग्लेन टर्नर का परिवार
ग्लेन टर्नर का परिवार

जब सुखी से पूछा गया कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में वे किसका समर्थन करती हैं तो उन्होंने कहा कि उनकी लॉयल्टी बंट जाती है. उन्होंने बताया कि उनको भारत के खिलाफ मैच में रंग-बिरंगी पगड़ी दिखती हैं, वो माहौल उन्हें बेहद पसंद है.

वेलिंगटन : भारत के राज्य पंजाब के शहर लुधियाना में जन्मीं सुखिंदर कौर गिल अब सुखी टर्नर के नाम से जानी जाती हैं. आपको बता दें कि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टाइलिश क्रिकेटर ग्लेन टर्नर से शादी की थी. इतना ही नहीं, जुलाई 1973 में शादी कर वे न्यूजीलैंड आने के दो दशक बाद वे पहली भारतीय बनीं वो न्यूजीलैंड के डुनेदिन शहर की तीन बार मेयर बनीं. उन्होंने साल 1995 से 2004 तक ये पद संभाला था.

सुखी टर्नर
सुखी टर्नर

मिसेज टर्नर ने बताया,"मैं पहली बार साल 1973 में न्यूजीलैंड आई थी. मैंने 1992 में काउंसिल ज्वॉइन किया और 20 सालों तक वहां काम किया. मुझे यहां घर जैसा लगता है. उस समय यहां ज्यादा भारतीय नहीं हुआ करते थे यहां लोग केवल पढ़ने और पढ़ाने आते थे. न्यूजीलैंड मेरा दूसरे घर जैसा है. खैर अब यहां कई लोग आ गए हैं."

ग्लेन टर्नर
ग्लेन टर्नर

टर्नर ने आगे बताया,"ऑकलैंड में कई लोग भारत से हैं. 2004 में जब मैं डुनेदिन की मेयर थी तब मुझे गुरुद्वारा में आने के लिए आमंत्रण मिलते थे, उस समय ज्यादा गुरुद्वारे नहीं हुआ करते थे. लेकिन अब यहां बहुत सारे मंदिर हैं. 80 के दशक में केवल एक भारतीय एसोसिएशन हुआ करता था लेकिन अब यहां चार-पांच हैं."

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने गई भारतीय टीम की वतन वापसी, देखिए VIDEO
ग्लेन टर्नर का परिवार
ग्लेन टर्नर का परिवार

जब सुखी से पूछा गया कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में वे किसका समर्थन करती हैं तो उन्होंने कहा कि उनकी लॉयल्टी बंट जाती है. उन्होंने बताया कि उनको भारत के खिलाफ मैच में रंग-बिरंगी पगड़ी दिखती हैं, वो माहौल उन्हें बेहद पसंद है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.