ETV Bharat / sports

'विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर' रह चुके इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन - विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर

विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर जीत चूके वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.

design image
author img

By

Published : May 7, 2019, 5:06 PM IST

बारबाडोस: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 85 वर्षीय नर्स अपनी दो जुड़वा बेटियों के साथ रहते थे.

सिमोर नर्स
सिमोर नर्स

बारबाडोस में ही क्रिकेट खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डेसमंड हेंस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के देहांत के बारे में बताया.

डेसमंड हेंस
डेसमंड हेंस

हेंस ने कहा कि , "मेरे कोच मेरे गुरु, हम सभी इस आदमी को प्यार करते हैं. हम उनके जैसे चलने, बल्लेबाजी करने और बात करने की कोशिश किया करते थे. उन्होंने जो कुछ भी हमारे लिए किया उसका धन्यवाद. आपकी आत्मा को शांति मिले.

1960 में की थी करियर की शुरुआत

नर्स नं 1960 में टेस्ट क्रिकेट पर्दापण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए.

उन्होंने इन मुकाबलों में कुल 2,523 रन जड़े. 1966 में नर्स को चोट लगी थी और फिर इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2019-20 का समर शेड्यूल किया रिलीज

नर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में कुल 501 रन बनाए और 1967 में 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुने गए.

संन्यास लेने के बाद रहे चयनकर्ता

सिमोर नर्स संन्यास लेने के बाद वह बारबाडोस के चयनकर्ता एवं टीम प्रबंधक और बारबाडोस राष्ट्रीय खेल परिषद के कोच भी रहे.

बारबाडोस: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 85 वर्षीय नर्स अपनी दो जुड़वा बेटियों के साथ रहते थे.

सिमोर नर्स
सिमोर नर्स

बारबाडोस में ही क्रिकेट खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डेसमंड हेंस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के देहांत के बारे में बताया.

डेसमंड हेंस
डेसमंड हेंस

हेंस ने कहा कि , "मेरे कोच मेरे गुरु, हम सभी इस आदमी को प्यार करते हैं. हम उनके जैसे चलने, बल्लेबाजी करने और बात करने की कोशिश किया करते थे. उन्होंने जो कुछ भी हमारे लिए किया उसका धन्यवाद. आपकी आत्मा को शांति मिले.

1960 में की थी करियर की शुरुआत

नर्स नं 1960 में टेस्ट क्रिकेट पर्दापण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए.

उन्होंने इन मुकाबलों में कुल 2,523 रन जड़े. 1966 में नर्स को चोट लगी थी और फिर इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2019-20 का समर शेड्यूल किया रिलीज

नर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में कुल 501 रन बनाए और 1967 में 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुने गए.

संन्यास लेने के बाद रहे चयनकर्ता

सिमोर नर्स संन्यास लेने के बाद वह बारबाडोस के चयनकर्ता एवं टीम प्रबंधक और बारबाडोस राष्ट्रीय खेल परिषद के कोच भी रहे.

Intro:Body:

बारबाडोस: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 85 वर्षीय नर्स अपनी दो जुड़वा बेटियों के साथ रहते थे.



बारबाडोस में ही क्रिकेट खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डेसमंड हेंस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के देहांत के बारे में बताया.



हेंस ने कहा कि , "मेरे कोच मेरे गुरु, हम सभी इस आदमी को प्यार करते हैं. हम उनके जैसे चलने, बल्लेबाजी करने और बात करने की कोशिश किया करते थे. उन्होंने जो कुछ भी हमारे लिए किया उसका धन्यवाद. आपकी आत्मा को शांति मिले.



1960 में की थी करियर की शुरुआत



नर्स ने 1960 में टेस्ट क्रिकेट पर्दापण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए.



उन्होंने इन मुकाबलों में कुल 2,523 रन जड़े. 1966 में नर्स को चोट लगी थी और फिर इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.



नर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में कुल 501 रन बनाए और 1967 में 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुने गए.



संन्यास लेने के बाद रहे चयनकर्ता



सिमोर नर्स  संन्यास लेने के बाद वह बारबाडोस के चयनकर्ता एवं टीम प्रबंधक और बारबाडोस राष्ट्रीय खेल परिषद के कोच भी रहे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.