ETV Bharat / sports

विश्व कप 2011 फाइनल को फिक्स बताने वाले बयान से पलटे श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे -  2011 विश्व कप फाइनल

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने कहा, "मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरे संदेह की जांच हो." उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके देश में 2011 विश्व कप फाइनल मैच में भारत को बेच दिया था.

Mahindananda Aluthgamage
Mahindananda Aluthgamage
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:24 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के कई पक्षों के 2011 विश्व कप फाइनल भारत को बेचने का दावा करने वाले देश के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने अब अपने इस दावे को संदेह करार दिया है जिसकी वह जांच चाहते हैं.

श्रीलंका सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस की विशेष जांच इकाई ने बुधवार को अलुथगामगे का बयान दर्ज किया. उन्होंने पुलिस टीम से कहा कि उन्हें सिर्फ फिक्सिंग का संदेह है.

अलुथगामगे ने कहा, "मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरे संदेह की जांच हो."

उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को उस शिकायत की प्रति दी है जो मैंने तत्कालीन खेल मंत्री के रूप में आरोपों के संदर्भ में 30 अक्टूबर 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दर्ज कराई थी."

Mahindananda Aluthgamage, 2011 WC final
विश्व कप 2011 फाइनल

अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि उनके देश में मैच भारत को बेच दिया था. उनके इस दावे को पूर्व कप्तानों कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने बकवास करार देते हुए उनसे सबूत मांगे थे.

भारत ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( नाबाद 91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी.

उस समय देश के खेल मंत्री रहे अलुथगामगे ने कहा था, "आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 विश्व कप बेच दिया था, मैंने यह तब कहा था जब मैं खेल मंत्री था."

Mahindananda Aluthgamage, 2011 WC final
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने

उस समय श्रीलंका के कप्तान संगकारा ने भ्रष्टाचार रोधी जांच के लिए सबूत मुहैया कराने को कहा था. संगकारा ने ट्वीट किया, "उन्हें अपने साक्ष्य आईसीसी और भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई के पास लेकर जाने की जरूरत है जिससे कि दावे की विस्तृत जांच हो सके."

उस मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जयवर्धने ने हालांकि इन आरोपों को बकवास करार दिया था. उन्होंने ट्वीट में पूछा, "क्या चुनाव होने वाले हैं?.... जो सर्कस शुरू हुआ है वह पसंद आया... नाम और सबूत?"

Mahindananda Aluthgamage, 2011 WC final
विश्व कप 2011 फाइनल

अलुथगामगे ने कहा कि उनका नजरिया है कि नतीजे को फिक्स करने में खिलाड़ी नहीं बल्कि कुछ पक्ष शामिल थे. अलुथगामगे और तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल में आमंत्रित किए गए थे.

इन आरोपों के बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और तत्कालीन चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने बीसीसीआई से अपनी जांच कराने की अपील की है.

डिसिल्वा ने कहा है कि ऐसी जांच में शामिल होने के लिए कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद वह भारत जाने के इच्छुक हैं.

कोलंबो: श्रीलंका के कई पक्षों के 2011 विश्व कप फाइनल भारत को बेचने का दावा करने वाले देश के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने अब अपने इस दावे को संदेह करार दिया है जिसकी वह जांच चाहते हैं.

श्रीलंका सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस की विशेष जांच इकाई ने बुधवार को अलुथगामगे का बयान दर्ज किया. उन्होंने पुलिस टीम से कहा कि उन्हें सिर्फ फिक्सिंग का संदेह है.

अलुथगामगे ने कहा, "मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरे संदेह की जांच हो."

उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को उस शिकायत की प्रति दी है जो मैंने तत्कालीन खेल मंत्री के रूप में आरोपों के संदर्भ में 30 अक्टूबर 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दर्ज कराई थी."

Mahindananda Aluthgamage, 2011 WC final
विश्व कप 2011 फाइनल

अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि उनके देश में मैच भारत को बेच दिया था. उनके इस दावे को पूर्व कप्तानों कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने बकवास करार देते हुए उनसे सबूत मांगे थे.

भारत ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( नाबाद 91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी.

उस समय देश के खेल मंत्री रहे अलुथगामगे ने कहा था, "आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 विश्व कप बेच दिया था, मैंने यह तब कहा था जब मैं खेल मंत्री था."

Mahindananda Aluthgamage, 2011 WC final
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने

उस समय श्रीलंका के कप्तान संगकारा ने भ्रष्टाचार रोधी जांच के लिए सबूत मुहैया कराने को कहा था. संगकारा ने ट्वीट किया, "उन्हें अपने साक्ष्य आईसीसी और भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई के पास लेकर जाने की जरूरत है जिससे कि दावे की विस्तृत जांच हो सके."

उस मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जयवर्धने ने हालांकि इन आरोपों को बकवास करार दिया था. उन्होंने ट्वीट में पूछा, "क्या चुनाव होने वाले हैं?.... जो सर्कस शुरू हुआ है वह पसंद आया... नाम और सबूत?"

Mahindananda Aluthgamage, 2011 WC final
विश्व कप 2011 फाइनल

अलुथगामगे ने कहा कि उनका नजरिया है कि नतीजे को फिक्स करने में खिलाड़ी नहीं बल्कि कुछ पक्ष शामिल थे. अलुथगामगे और तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल में आमंत्रित किए गए थे.

इन आरोपों के बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और तत्कालीन चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने बीसीसीआई से अपनी जांच कराने की अपील की है.

डिसिल्वा ने कहा है कि ऐसी जांच में शामिल होने के लिए कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद वह भारत जाने के इच्छुक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.