वडोदरा: गुजरात पुलिस ने भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पूर्व कोच तुषार अरोठे वडोदरा के नामी अलकापुरी कैफे में बैठकर मैच पर पैसा लगा रहे थे.
पुलिस ने तुषार आरोठे सहित 19 लोगों को आईपीएल पर सट्टा खेलते हुए पकड़ा है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच जेसी जडेजा ने बताया, "हमने एक कैफे में छापे के दौरान 18 अन्य व्यक्तियों के साथ तुषार अरोठे को भी गिरफ्तार किया. उनके फोन और वाहन जब्त कर लिए गए हैं."
आपको बता दे कि भारतीय महिला टीम के कोच तुषार अरोठे तब चर्चा में आए थे जब उनका टीम की कुछ स्टार खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेद हो गए थे और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. टीम की कई खिलाड़ी तुषार के ट्रेनिंग के तरीके का विरोध कर रहीं थीं. इनके बाद ही रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था.