ETV Bharat / sports

लक्ष्मण को है भरोसा 'मैच विजेता' पृथ्वी शॉ को उनका मौका मिलेगा - पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाले पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें 'मैच विनर' बताया है और कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस युवा खिलाड़ी को उसका मौका जरुर मिलेगा.

former India batsman VVS Laxman
former India batsman VVS Laxman
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:53 PM IST

हैदराबाद: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 8 पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए लेकिन भारत की वनडे सीरीज में जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

एक क्रिकेट शो के दौरान लक्ष्मण ने कहा, ''फिर से, मुझे लगता है निश्चित रूप से उस मौका मिलेगा. बतौर कप्तान जिस तरह से उसने मुंबई का नेतृत्व करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाया उसे देखते मुझे लगता है कि वो एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनने का हकदार है लेकिन चयनकर्ताओं ने जिस तरह से टीम चुनी है उसे देखकर ये लग रहा है कि जो प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी एक लिस्ट बनाई है और वो उस लिस्ट में पीछे हैं. क्योंकि हमारे पास शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. जो अवसर उन्हें हाल में मिले हैं.''

Prithvi Shaw
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

उन्होंने आगे कहा, ''हमारे पास अनुभवी सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं और टीम में तीन या चार सलामी बल्लेबाज ही हो सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि पृथ्वी शॉ को उनका मौका जरुर मिलेगा. जो चीज मुझे प्रभावित की है वो ये कि उन्होंने अपनी तकनीकी में सुधार किया है. ये सिर्फ प्रदर्शन की बात नहीं है लेकिन उनकी तकनीकी के बारे में भी है जिस पर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में काम किया और वो निरंतरता भी रही है. मैं एक मैच विनर हैं और उन्हें मौका मिलेगा.''

ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

इससे पहले भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई.

हैदराबाद: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 8 पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए लेकिन भारत की वनडे सीरीज में जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

एक क्रिकेट शो के दौरान लक्ष्मण ने कहा, ''फिर से, मुझे लगता है निश्चित रूप से उस मौका मिलेगा. बतौर कप्तान जिस तरह से उसने मुंबई का नेतृत्व करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाया उसे देखते मुझे लगता है कि वो एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनने का हकदार है लेकिन चयनकर्ताओं ने जिस तरह से टीम चुनी है उसे देखकर ये लग रहा है कि जो प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी एक लिस्ट बनाई है और वो उस लिस्ट में पीछे हैं. क्योंकि हमारे पास शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. जो अवसर उन्हें हाल में मिले हैं.''

Prithvi Shaw
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

उन्होंने आगे कहा, ''हमारे पास अनुभवी सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं और टीम में तीन या चार सलामी बल्लेबाज ही हो सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि पृथ्वी शॉ को उनका मौका जरुर मिलेगा. जो चीज मुझे प्रभावित की है वो ये कि उन्होंने अपनी तकनीकी में सुधार किया है. ये सिर्फ प्रदर्शन की बात नहीं है लेकिन उनकी तकनीकी के बारे में भी है जिस पर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में काम किया और वो निरंतरता भी रही है. मैं एक मैच विनर हैं और उन्हें मौका मिलेगा.''

ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

इससे पहले भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.