हैदराबाद : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व फील्डिंग कोच सुमन शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीक की. उन्होंने महिला क्रिकेट, भारतीय महिला टीम और उनके टीम से हटाने के कारण के बारे में खुल कर बात की.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फील्डिंग कोच बनने का अनुभव कैसा था?
सुमन ने कहा, "बहुत अच्छा अनुभव था और टीम में इतने सारे लीजेंड्स थे. मिताली राज, झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, वेदा, पूनम थी तो उनके साथ काम करने का मतलब काफी प्रोफएशनल था. खिलाड़ियों का समय शेड्यूल होता था."
ड्रेसिंग रूम का किस्सा सुनाते हुए सुमन ने कहा, "बाहर मैच चल रहा होता है और जिन बल्लेबाजों को बैटिंग करने के लिए तैयार बैठी होती हैं तो प्रेशर बहुत होता है, उस प्रेशर को कम करने के लिए कुछ न कुछ मस्ती करते रहते हैं. ड्रेसिंग रूम में डांस- गाना चलता रहता है. सबसे ज्यादा डांस करने में वेदा है."
![सुमन शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8268908_sumansharma.jpeg)
2017 में फील्डिंग कोच से आपको हटाया गया था, क्या वजह थी?
सुमन शर्मा ने कहा, "इसकी वजह जो मुझे पता चली वो ये थी कि टीम के खिलाड़ी पुरुष कोच चाहते हैं. इतना ही हमें पता चल पाया."
महिला क्रिकेट की कब होगी वापसी?
सुमन ने कहा कि मिड नवंबर में जब आईपीएल खत्म होगा तब महिला क्रिकेट की वापसी हो सकती है. कम से कम कुछ क्रिकेट तो देखने को मिलेगा.
![सुमन शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8268908_suman.jpeg)
महिला आईपीएल के बारे में बात करते हुए सुमन ने कहा कि इस साल महिला आईपीएल होने के चांस नहीं लगते. वो लीग भी शुरुआती दौर में ही है और इस साल चीजें काफी फंसी हुई हैं इसलिए लगता नहीं है कि महिला आईपीएल होगा.