हुगली : भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बैनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़ गए हैं. उन्होंने ये पार्टी विधानसभा चुनावों से पहले ज्वॉइन की है. पश्चिम बंगाल की विधानसभा के लिए चुनाव जिसमें 294 सीटें शामिल हैं, इस वर्ष के लिए निर्धारित किए गए है क्योंकि वर्तमान कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पार्टी से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा विभाजनकारी नीति निभा रही है और ममता बनर्जी लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. जब मैं क्रिकेट खेलता हूं तो देश के लिए खेलता हूं, धर्म के आधार पर नहीं."
-
A new journey begins from today. Need all your love & support. 😊#DidiShowsTheWay #AssemblyElection #WestBengal #JoyBangla pic.twitter.com/TrrFX67USP
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A new journey begins from today. Need all your love & support. 😊#DidiShowsTheWay #AssemblyElection #WestBengal #JoyBangla pic.twitter.com/TrrFX67USP
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 24, 2021A new journey begins from today. Need all your love & support. 😊#DidiShowsTheWay #AssemblyElection #WestBengal #JoyBangla pic.twitter.com/TrrFX67USP
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 24, 2021
तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह ममता बेनर्जी और टीएमसी के अन्य पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ दिखे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आज से एक नई यात्रा शुरू होती है. आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: बेन स्टोक्स ने की ऐसी हरकत, अंपायर को देनी पड़ी चेतावनी
गौरतलब है कि तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेलते हुए 287 रन बनाए हैं जिसमें शतक और अर्धशतक भी शामिल है. इसी के साथ ही उन्होंने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले और इस दौरान 15 रन बनाए. हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा लंबा नहीं चला.