हैदराबाद: एक बार फिर से क्रिकेट के गलियारों में एस श्रीसंत का नाम चर्चा का एक बड़ा विषय बन गया है. दरअसल, श्रीसंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट झटककर सनसनी फैला दी है. श्रीसंत ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मात्र 65 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दे कि, हाल ही में आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. श्रीसंत ने ऑक्शन के लिए 75 लाख के बेस प्राइज पर अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन उनको नीलामी में जगह नहीं मिली.
मगर आज एस श्रीसंत ने पांच विकेट लेकर सभी फ्रेंचाइजियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. इससे पहले पिछले मुकाबले में भी उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे. श्रीसंत पूरे 10 सालों के लंबे अंतराल के बाद लिस्ट ए क्रिकेट खेल रहे हैं.
बताते चलें कि साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में नाम आने के बाद एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से भरी करते हुए उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था और सितंबर 2020 में ही श्रीसंत का प्रतिबंध समाप्त हुआ.
मोटेरा स्टेडियम MCG को इस मामले में पछाड़ देगा : स्टुअर्ट ब्रॉड
विजय हजारे ट्रॉफी से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था और पांच मैचों में चार विकेट अपनी झोली में डालें थे.