हैदराबाद : नाटकीय रूप में 14 जुलाई को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा कर विश्व कप 2019 पर कब्जा किया था. इसके बाद सुपरओवर के एक नियम के कारण एक विवाद ने जन्म लिया, जिसे क्रिकेट के दिग्गज, रोहित शर्मा से लेकर गौतम गंभीर तक ने आलोचना की. आईसीसी के और भी कई नियम ऐसे हैं जिनके कारण विवाद शुरु हुए और उन्हें हमेशा बदलने की मांग उठी.
1) ऑन फील्ड अंपायर कॉल को मिलती है प्राथमिकता - कई बार ऐसा होता है कि ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को रीव्यू किया जाता. लेकिन रीव्यू में, अंपायर के कॉल को ही प्राथमिकता मिलती है.
यह भी पढ़ें- WC2019: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चैंपियन बनने पर आर्चर को दी बधाई, किया ऐसा ट्वीट
2) टाइड सुपर ओवर - इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच इसी विवाद के कारण चर्चा में रहा. आम तौर पर ऐसा होता है कि जिस टीम ने ज्यादा रन बनाए वो विजेता हुआ. लेकिन अगर मैच सुपर ओवर में जाता है तो अब नए नियम के हिसाब से जिस टीम ने मैच में ज्यादा चौके मारे हों, वो टीम जीत जाती है.3) नो अपील, नो डिसमिसल - ये भी आईसीसी का एक विचित्र नियम है. अगर गेंदबाजी कर रही टीम ने संभावित विकेट के लिए अपली नहीं किया तो जरूरी नहीं कि बल्लेबाज को आउट दिया ही जाए.4) मांकडिंग - आईपीएल 2019 में मांकडिंग काफी चर्चित रहा था. किसी बल्लेबाज को आउट करने के लिए ये एक अजीब रूल है. अगर गेंदबाज को लगता है कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज अगर अपनी रनिंग लाइन से बाहर जा रहा है तो वो उस बल्लेबाज को आउट कर सकता है.