साउथैंप्टन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एजेस बाउल क्रिकेट मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेंस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विंडीज के लिए जरमाइन ब्लैकवुड ने मैच विनिंग पारी खेली थी. गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम मुश्किलों में तब फंसी जब फैंस ने टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने का आरोप लगाया.
-
Jimmy Anderson blatantly putting saliva on the ball, pretty sure that's outlawed #bbccricket pic.twitter.com/MKDlM62ht6
— Si Lomas (@SLomasSCFC1883) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jimmy Anderson blatantly putting saliva on the ball, pretty sure that's outlawed #bbccricket pic.twitter.com/MKDlM62ht6
— Si Lomas (@SLomasSCFC1883) July 12, 2020Jimmy Anderson blatantly putting saliva on the ball, pretty sure that's outlawed #bbccricket pic.twitter.com/MKDlM62ht6
— Si Lomas (@SLomasSCFC1883) July 12, 2020
मैच के पांचवें दिन ब्लैकवुड ने रोस्टन चेज और जेसन होल्डर के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी. हालांकि वे 5 रनों से शतक से चूक गए. उस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस कह रहे हैं कि विंडीज जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब एंडरसन ने गेंद पर लार लगाया था.
यह भी पढ़ें- संगकारा ने बताई उस दिन की कहानी जब श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में आ धमके थे दादा
हालांकि इस वीडियो में देख पर समझ नहीं आ पा रहा है कि उन्होंने लार लगाया था या पसीना लगाया था क्योंकि उस वीडियो का एंगल खराब आया था. बाद में मीडिया ने उसी वीडियो का दूसरा एंगल दिखाया तब पता चला कि वे अपने माथे का पसीना गेंद चमकाने के लिए गेंद पर लगा रहे थे. ये बात नासिर हुसैन ने कमेंट्री के दौरान साफ की थी.