ETV Bharat / sports

हर्डस विलजोएन और अपनी बहन के बारे में ऐसी बात कर फाफ डु प्लेसिस ने बटोरी सुर्खियां - फाफ डु प्लेसिस

मजांसी सुपर लीग में मैच से पहले फाफ डु प्लेसिस ने एक ऐसा बयान दिया जिससे वे सुर्खियों में आ गए.

FAF DU PLESSIS
FAF DU PLESSIS
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 4:54 PM IST

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) में दिया गया बयान चर्चा में है जो उन्होंने टॉस के दौरान संचालन कर रहे शख्स को दिया.

एमएसएल में मैच में हुए टॉस के दौरान डु प्लेसिस से जो पार्ल रॉक्स के कप्तान हैं, उनकी टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया. इस पर डु प्लेसिस ने मजाकिया लहजे में जो कहा वो संचालन करने वाले के चेहरे पर बेहद हंसी लेकर आया साथ ही कई और लोगों के चेहरे पर भी.

यह भी पढ़ें- PAK vs SL: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, यूं किया गया स्वागत

टीम में बदलाव के सवाल पर डु प्लेसिस ने कहा,"हर्डस विलजोएन नहीं है क्योंकि कल ही वह इस समय मेरी बहन के साथ बिस्तर पर सो रहे हैं, कल दोनों ने शादी की है." विलजोएन ने शनिवार को डु प्लेसिस की बहन रेमी राइनर्स के साथ शादी है.

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) में दिया गया बयान चर्चा में है जो उन्होंने टॉस के दौरान संचालन कर रहे शख्स को दिया.

एमएसएल में मैच में हुए टॉस के दौरान डु प्लेसिस से जो पार्ल रॉक्स के कप्तान हैं, उनकी टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया. इस पर डु प्लेसिस ने मजाकिया लहजे में जो कहा वो संचालन करने वाले के चेहरे पर बेहद हंसी लेकर आया साथ ही कई और लोगों के चेहरे पर भी.

यह भी पढ़ें- PAK vs SL: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, यूं किया गया स्वागत

टीम में बदलाव के सवाल पर डु प्लेसिस ने कहा,"हर्डस विलजोएन नहीं है क्योंकि कल ही वह इस समय मेरी बहन के साथ बिस्तर पर सो रहे हैं, कल दोनों ने शादी की है." विलजोएन ने शनिवार को डु प्लेसिस की बहन रेमी राइनर्स के साथ शादी है.

Intro:Body:

हर्डस विलजोएन और अपनी बहन के बारे में ऐसी बात कर फाफ डु प्लेसिस ने बटोरी सुर्खियां



जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) में दिया गया बयान चर्चा में है जो उन्होंने टॉस के दौरान संचालन कर रहे शख्स को दिया.

एमएसएल में मैच में हुए टॉस के दौरान डु प्लेसिस से जो पार्ल रॉक्स के कप्तान हैं, उनकी टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया. इस पर डु प्लेसिस ने मजाकिया लहजे में जो कहा वो संचालन करने वाले के चेहरे पर बेहद हंसी लेकर आया साथ ही कई और लोगों के चेहरे पर भी.

टीम में बदलाव के सवाल पर डु प्लेसिस ने कहा,"हर्डस विलजोएन नहीं है क्योंकि कल ही वह इस समय मेरी बहन के साथ बिस्तर पर सो रहे हैं, कल दोनों ने शादी की है." विलजोएन ने शनिवार को डु प्लेसिस की बहन रेमी राइनर्स के साथ शादी है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.