तिरुवनंतपुरम: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में हैट्रिक लेने के दो दिन बाद ही दीपक चहर ने एक और हैट्रिक लगा इतिहास रच दिया है . इस बार उन्होंने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक ली.
हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज दीपक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की उन्होंने आईपीएल को सबसे बड़ा प्लेटफार्म बताते हुए कहा कि वे खुद रणजी में स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन आईपीएल में अच्छा खेले तो उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली. आईपीएल से इंडियन क्रिकेट मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि बीते 7 साल में इंडिया ए टीम कोई सीरीज नहीं हारी.
बातचीत के दौरान चाहर ने राजस्थान के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हर साल राजस्थान से 2 खिलाड़ी अंडर-19 में सलेक्ट होते हैं और अभी 3 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को यदि सुविधा मिले तो और बेहतर कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में राजस्थान की कप्तानी कर रहे चहर ने ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ म 13वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट ले हैट्रिक पूरी की. चहर ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी विकेट लिया था और इसी कारण उनके हिस्से इस ओवर में कुल चार विकेट आए.