हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने ईटीवी से खास बातचीत में विश्व कप 2019 के लिए चुनी गई भारतीय टीम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा है कि ये टीम साल 1983 के विश्वकप की भारतीय टीम जैसी लग रही है.
उनका कहना है कि जो टीम चयनकर्ता ने चुनी है वो बेहतरीन है. उन्होंने हर किसी का बैकअप रख रहा है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक के अच्छे बैकअप रखे हैं. चेतन शर्मा ने कहा,"जो टीम मैंने सोची थी उसमें बस एक बदलाव दिखा. इस टीम में अंबाती रायडू नहीं हैं. मुझे उनके लिए बुरा लगा. उनको नंबर-4 के लिए लगभग एक साल से परखा जा रहा था. ये उनकी खराब किस्मत है, लेकिन आखिर में केवल 15 लोगों को ही चुनना था. मैं सेलेक्शन कमेटी को बधाई देता हूं कि उन्होंने अच्छी टीम चुनी है. अगर ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को स्क्वैड में रखते भी हैं तो 17 खिलाड़ियों में से 15 बेस्ट खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा."
यह भी पढ़ें- विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, मोहम्मद आमिर बाहर
चेतन शर्मा ने विजय शंकर के बारे में कहा,"विजय शंकर को इंग्लिश कंडीशंस के कारण खिलाया जा रहा है. वे मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं, वे नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं."