इंदौर : बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने मीडिया से बात की.
विराट कोहली ने कहा, ''हम उत्साहित हैं. ये टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए नया प्रयास है. मैंने कल गुलाबी गेंद से खेला, ये ज्यादा स्विंग होता है. ये ज्यादा तेजी से नहीं आती. पिच से मदद मिली तो तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार होंगे. मुझे नहीं पता पुरानी गेंद कैसे व्यवहार करेगी.
उन्होंने कहा, ''मैंने इससे पहले पिंक बॉल से नहीं खेला था. जब आप लाल गेंद से खेल रहे हों, तो आपको अचानक गुलाबी गेंद से खेलने के लिए अतिरिक्त एकाग्रता की जरूरत होती है. हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, कोई भी टीम बेहतर कर सकती है. बांग्लादेश के गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें हल्के में नहीं ले सकते.