मेरठ : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद उत्तरप्रदेश के शहर मेरठ में आए हुए हैं जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने अनुभव और अपने करियर के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि मेरठ में बल्लों की क्वालिटी शानदार होती है यहां के बल्लों का इस्तेमाल सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ी करते हैं. इसलिए यहां के बल्ले हर लिहाज से बेहतरीन है.
ये भी पढ़े- IPL नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने भरा पर्चा
साथ ही हमारे खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों की तकनीकों को सीखकर अपने गेम को और बेहतर बना रहे हैं.'
जब उनसे पूछा गया कि आईपीएल के मायने उनके लिए क्या है तो उन्होंने ईटीवी को बताया कि 'आईपीएल देखने के बाद मुझको लगा की एक दिन में जरूर आईपीएल में खेलूंगा और मुझे आशा है कि मैं इस साल आईपीएल में खेलूंगा.'
उनसे जब पुछा गया कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद वे क्या करेंगे तो उन्हों ने कहा, 'मैं अब बिग बैश सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाउंगा और शायद इसके बाद में आईपीएल में भी खेलूं.'