ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के दो सदस्यों को कोरोना होने के बाद उसका द. अफ्रीका दौरा रद

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:28 PM IST

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कुंगांड्री गोवेंडर ने कहा, "हाल ही में जो हुआ है इसका हमारे खिलाड़ियों के दिमाग पर जो असर पड़ा है उसे सीएसए और ईसीबी हल्के में नहीं ले रहे हैं. दौरे को रद करने का फैसला काफी जिम्मेदारी से लिया गया है."

England vs South africa series cancelled after two more covid cases
England vs South africa series cancelled after two more covid cases

लंदन: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद कर दी गई है. सोमवार को इस बात का ऐलान किया गया है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

दोनों बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि ये फैसला खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ और शारीरिक स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया गया है.

ये तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी पुरुष सुपर लीग का हिस्सा है. बोर्ड इस बात पर फैसला करेगी कि क्या भविष्य में यह सीरीज हो सकती है या नहीं.

England vs South africa series cancelled after two more covid cases
दक्षिण अफ्रीका की टीम

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कुंगांड्री गोवेंडर ने कहा, "हाल ही में जो हुआ है इसका हमारे खिलाड़ियों के दिमाग पर जो असर पड़ा है उसे सीएसए और ईसीबी हल्के में नहीं ले रहे हैं. दौरे को रद करने का फैसला काफी जिम्मेदारी से लिया गया है."

उन्होंने कहा, "मैं ईसीबी की लगातार सकारात्मक व्यवहार बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हम निकट भविष्य में इंग्लैंड की मेजबानी की उम्मीद करते हैं."

ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों और प्रबंधन का स्वास्थ हमारे लिए सबसे पहले है. हाल ही में जो हुआ उसका क्या प्रभाव पड़ सकता है हम इसे लेकर चिंतित हैं इसलिए सीएसए के साथ हमने सीरीज के बाकी बचे मैचों को स्थगित करने का फैसला किया है."

इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था.

इसके बाद सोमवार और बुधवार को होने वाले दोनों मैच भी रद करने का फैसला किया गया और फिर पूरा दौरा ही रद कर दिया गया.

तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार तारीख का वनडे छह तारीख के लिए स्थागित कर दिया गया था जो बाद में रद हो गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

इंग्लैंड ने अभ्यास के लिए मुहैया कराई गई सुविधाओं को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी.

इंग्लैंड ने एक बयान जारी कर कहा कि न्यूलैंड्स में नेट प्रैक्टिस के लिए उसे जो सुविधाएं मुहैया कराई गई है, वह अस्वीकार्य है. इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले वनडे से पहले नेट पर अभ्यास किया था.

इंग्लैंड ने कहा, "तीन दिसंबर को न्यूलैंड्स पहुंचने पर, हमने कहा था कि मुख्य पिच पर उपलब्ध कराए गए तीन नेटस मानकों के अनुरूप नहीं थे. मुख्य पिच पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना करने में असमर्थ थे क्योंकि नेटस सही नहीं थे."

टीम ने कहा, "जहां तक इंग्लैंड दौरे का सवाल है, तो हमारे खिलाड़ियों और कोचों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता."

लंदन: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद कर दी गई है. सोमवार को इस बात का ऐलान किया गया है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

दोनों बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि ये फैसला खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ और शारीरिक स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया गया है.

ये तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी पुरुष सुपर लीग का हिस्सा है. बोर्ड इस बात पर फैसला करेगी कि क्या भविष्य में यह सीरीज हो सकती है या नहीं.

England vs South africa series cancelled after two more covid cases
दक्षिण अफ्रीका की टीम

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कुंगांड्री गोवेंडर ने कहा, "हाल ही में जो हुआ है इसका हमारे खिलाड़ियों के दिमाग पर जो असर पड़ा है उसे सीएसए और ईसीबी हल्के में नहीं ले रहे हैं. दौरे को रद करने का फैसला काफी जिम्मेदारी से लिया गया है."

उन्होंने कहा, "मैं ईसीबी की लगातार सकारात्मक व्यवहार बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हम निकट भविष्य में इंग्लैंड की मेजबानी की उम्मीद करते हैं."

ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों और प्रबंधन का स्वास्थ हमारे लिए सबसे पहले है. हाल ही में जो हुआ उसका क्या प्रभाव पड़ सकता है हम इसे लेकर चिंतित हैं इसलिए सीएसए के साथ हमने सीरीज के बाकी बचे मैचों को स्थगित करने का फैसला किया है."

इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था.

इसके बाद सोमवार और बुधवार को होने वाले दोनों मैच भी रद करने का फैसला किया गया और फिर पूरा दौरा ही रद कर दिया गया.

तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार तारीख का वनडे छह तारीख के लिए स्थागित कर दिया गया था जो बाद में रद हो गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

इंग्लैंड ने अभ्यास के लिए मुहैया कराई गई सुविधाओं को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी.

इंग्लैंड ने एक बयान जारी कर कहा कि न्यूलैंड्स में नेट प्रैक्टिस के लिए उसे जो सुविधाएं मुहैया कराई गई है, वह अस्वीकार्य है. इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले वनडे से पहले नेट पर अभ्यास किया था.

इंग्लैंड ने कहा, "तीन दिसंबर को न्यूलैंड्स पहुंचने पर, हमने कहा था कि मुख्य पिच पर उपलब्ध कराए गए तीन नेटस मानकों के अनुरूप नहीं थे. मुख्य पिच पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना करने में असमर्थ थे क्योंकि नेटस सही नहीं थे."

टीम ने कहा, "जहां तक इंग्लैंड दौरे का सवाल है, तो हमारे खिलाड़ियों और कोचों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.