लंदन : इंग्लैंड की टीम क्रिकेट की सबसे विविधता पूर्ण टीमों में से एक है जिसमें बारबाडोस में जन्में जोफ्रा आर्चर, पाकिस्तान मूल के स्पिनर आदिल राशिद और आलराउंडर मोईन अली और आयरलैंड में जन्में सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन शामिल हैं.
![Seamer Chris Jordan, England cricket team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7574631_england.jpg)
जॉर्डन ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ''टीम के नजरिए से कहूं तो आप जो देखते हो आपको वही मिलता है. इसमें काफी विविधता है और मोर्गन ने इसकी अच्छी तरह अगुआई की है.'' उन्होंने कहा, ''जागरूकता के मामले में हम सभी को भूमिका निभानी होगी और नस्लवाद विरोधी होना होगा.
निश्चित तौर की इंग्लैंड की टीम में ये कोई मुद्दा नहीं है और जहां तक विविधता का सवाल है तो ये टीम एक अच्छा उदाहरण है.'' बारबडोस में जन्में 31 साल के जोर्डन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम नस्लवाद पर खुलकर बातचीत को बढ़ावा देती है.
![Seamer Chris Jordan, England cricket team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7574631_chrs.jpg)
श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद की निंदा हो रही है. वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान डेरेन सैमी और स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने आगे आकर कथित नस्ली उत्पीड़न के आरोप लगाए. सैमी ने विरोध-प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्हें 'कालू' कहा गया अश्वेत लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है.