नॉटिंघम :इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 रन और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान इयोन मोर्गन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टोक्स 13 रन बनाकर कैच आउट हुए. अभी क्रीज पर जोस बटलर और जो रूट 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज को 1-1 विकेट मिला है.
इससे पहले इमाम उल हक और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने 82 रन की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ी ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. फखर 36 रन और इमाम उल हक 44 रन को मोईन अली ने आउट किया. मोहम्मद हफीज ने 62 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन बनाए.
हसन अली और शादाब खान 10-10 के निजी योग पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिया. दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि इंगलैंड ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया था.