ETV Bharat / sports

इयान बेल ने किया संन्यास का एलान, इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं 118 टेस्ट - ian bell latest news

इंग्लिश क्रिकेटर इयान बेल जिन्होंने इंग्लैंड ने के लिए 118 टेस्ट खेले हैं, संन्यास की घोषणा कर दी है.

इयान बेल
इयान बेल
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 6:24 AM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड के स्टायलिश बल्लेबाज इयान बेल ने शनिवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से 2020 घरेलू सत्र के आखिर में संन्यास लेने का एलान किया. पांच बार के एशेज विजेता ने अपने पूरे कैरियर में वार्विकशर के लिए खेला.

बेल ने 118 टेस्ट में 42.69 की औसत से 22 शतक समेत 7727 रन बनाए, जबकि 161 वनडे में 5416 रन जोड़े. उन्होंने एक बयान में कहा, ''दुखी मन से, लेकिन गर्व के साथ मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं."

इयान बेल
इयान बेल

बेल 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य थे. 38 बरस के बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उसी साल आखिरी टेस्ट भी खेला. नवंबर 2015 के बाद से वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके.

हैदराबाद : इंग्लैंड के स्टायलिश बल्लेबाज इयान बेल ने शनिवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से 2020 घरेलू सत्र के आखिर में संन्यास लेने का एलान किया. पांच बार के एशेज विजेता ने अपने पूरे कैरियर में वार्विकशर के लिए खेला.

बेल ने 118 टेस्ट में 42.69 की औसत से 22 शतक समेत 7727 रन बनाए, जबकि 161 वनडे में 5416 रन जोड़े. उन्होंने एक बयान में कहा, ''दुखी मन से, लेकिन गर्व के साथ मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं."

इयान बेल
इयान बेल

बेल 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य थे. 38 बरस के बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उसी साल आखिरी टेस्ट भी खेला. नवंबर 2015 के बाद से वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.