हैदराबाद : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वर्षा से बाधित मैच में निर्धारित 11 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए. जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी 11 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए. दोनों के बीच हुए सुपर ओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को नौ रन से हराया
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में दोनों के बीच मैच हुआ टाई
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने एक ओवर में 17 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन ही बना सकी. इससे पहले वनडे फॉर्मेट के विश्वकप 2019 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच टाई हुआ था. उसके बाद सुपर ओवर भी हुआ वो भी टाई रहा था. वहीं ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया था.
गुप्टिल और मुनरो ने 83 रनों की साझेदारी की
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. गुप्टिल 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. मुनरो ने 21 गेंद में 46 रन बनाए. रास टेलर 3 रन बनाकर रन आउट हुए.
टिम सेफर्ट ने 16 गेंद में 39 रनों की धमाकेदार पारी खेला. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से सैम करन, टाम, आदिल और महमदू ने 1-1 विकेट लिया.
INDvsBAN : दिन-रात टेस्ट मैच के पहले तीन दिन 50,000 से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद : CAB
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. टॉम बैनटन 7 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 18 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 47 रन बनाए. कप्तान मोर्गन 7 गेंद में 17 रन बना सके. सैम करन 11 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. क्रिस जॉर्डन ने 3 गेंद में 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड की और से ट्रेंट बोल्ट और नीशम ने 2-2 विकेट लिए. पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से इंग्लैंड ने अपने नाम की.