साउथैम्पटन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. डेनली के स्थान पर 14 सदस्यीय टीम में लियाम लिविंगस्टोन को जगह मिली है.
![England batsman Joe Denly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8249972_joe-denly-2.jpg)
लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और अगर वो सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अंतिम-11 में चुने जाते हैं तो वह वनडे पदार्पण करेंगे.
![Liam Livingstone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8249972_liam-livingstone.jpg)
इंग्लैंड ने गुरुवार को खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में डेविड विले ने पांच विकेट लिए थे और सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. विले ने अपने वनडे करियर में पहली बार पांच विकेट लिए और इसके लिए वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.
-
Get well soon, @JoeD1986 👍
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Go well, @LiamL4893 💪
">Get well soon, @JoeD1986 👍
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2020
Go well, @LiamL4893 💪Get well soon, @JoeD1986 👍
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2020
Go well, @LiamL4893 💪
सीरीज का दूसरा मैच एक अगस्त (शनिवार) को साउथैम्पटन के एजेस बाउल में ही खेला जाएगा. कोविड-19 के बीच ये पहली वनडे सीरीज है और इसी सीरीज के साथ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत हुई है. सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.