ETV Bharat / sports

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : भारत शीर्ष पर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के करीब - ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. इसी के साथ वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे बढ़ी है.

ICC World Test Championship
ICC World Test Championship
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:42 AM IST

साउथैम्पटन : इंग्लैंड हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पीछे तो नहीं कर पाई है लेकिन उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी से अंतर को कम जरूर किया है. भारत अब भी टॉप पर कायम है. पाकिस्तान को मात देने के बाद इंग्लैंड के 292 अंक हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ चार अंक पीछे है. इंग्लैंड ने चार टेस्ट सीरीज खेली हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन.

दोनों के बीच पिछले साल खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी और इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई थी. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1, वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था.

भारत 360 अंकों के साथ अपने पहले स्थान पर मजबूती से कायम है. उसने चार टेस्ट सीरीज खेल यह अंक जुटाए हैं. अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तान 166 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड उससे 14 अंक कम होने के साथ छठे स्थान पर है. इससे पहले cने कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग ए के दूसरे टूर्नामेंट को स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की.

ICC
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में व्यापक आकस्मिक नियोजन प्रक्रिया के रूप में और सदस्यों और संबंधित सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग-ए को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि तीन चैलेंज लीग ए टूर्नामेंटों में से दूसरे टूर्नामेंट का आयोजन पहले मार्च में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे मलेशिया में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित करने का फैसला किया गया था.

साउथैम्पटन : इंग्लैंड हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पीछे तो नहीं कर पाई है लेकिन उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी से अंतर को कम जरूर किया है. भारत अब भी टॉप पर कायम है. पाकिस्तान को मात देने के बाद इंग्लैंड के 292 अंक हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ चार अंक पीछे है. इंग्लैंड ने चार टेस्ट सीरीज खेली हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन.

दोनों के बीच पिछले साल खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी और इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई थी. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1, वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था.

भारत 360 अंकों के साथ अपने पहले स्थान पर मजबूती से कायम है. उसने चार टेस्ट सीरीज खेल यह अंक जुटाए हैं. अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तान 166 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड उससे 14 अंक कम होने के साथ छठे स्थान पर है. इससे पहले cने कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग ए के दूसरे टूर्नामेंट को स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की.

ICC
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में व्यापक आकस्मिक नियोजन प्रक्रिया के रूप में और सदस्यों और संबंधित सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग-ए को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि तीन चैलेंज लीग ए टूर्नामेंटों में से दूसरे टूर्नामेंट का आयोजन पहले मार्च में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे मलेशिया में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित करने का फैसला किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.