साउथैम्पटन : इंग्लैंड हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पीछे तो नहीं कर पाई है लेकिन उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी से अंतर को कम जरूर किया है. भारत अब भी टॉप पर कायम है. पाकिस्तान को मात देने के बाद इंग्लैंड के 292 अंक हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ चार अंक पीछे है. इंग्लैंड ने चार टेस्ट सीरीज खेली हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन.
-
England are now just 4️⃣ points behind Australia in the ICC World Test Championship 👀 pic.twitter.com/9JcUeX3APL
— ICC (@ICC) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">England are now just 4️⃣ points behind Australia in the ICC World Test Championship 👀 pic.twitter.com/9JcUeX3APL
— ICC (@ICC) August 27, 2020England are now just 4️⃣ points behind Australia in the ICC World Test Championship 👀 pic.twitter.com/9JcUeX3APL
— ICC (@ICC) August 27, 2020
दोनों के बीच पिछले साल खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी और इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई थी. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1, वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था.
भारत 360 अंकों के साथ अपने पहले स्थान पर मजबूती से कायम है. उसने चार टेस्ट सीरीज खेल यह अंक जुटाए हैं. अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तान 166 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड उससे 14 अंक कम होने के साथ छठे स्थान पर है. इससे पहले cने कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग ए के दूसरे टूर्नामेंट को स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की.
सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में व्यापक आकस्मिक नियोजन प्रक्रिया के रूप में और सदस्यों और संबंधित सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग-ए को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि तीन चैलेंज लीग ए टूर्नामेंटों में से दूसरे टूर्नामेंट का आयोजन पहले मार्च में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे मलेशिया में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित करने का फैसला किया गया था.