लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. विली टी-20 ब्लास्ट में यार्कशर की टीम की तरफ से खेल रहे थे, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब वह बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें तीन मैचों के लिए बाहर होना पड़ा है.
विली ने ट्वीट किया, 'आपके संदेशों के लिए आभार. मेरी पत्नी और मेरा कोविड परीक्षण का परिणाम पॉजिटिव आया है. मैं टी-20 ब्लास्ट के बचे हुए मैचों को मिस करूंगा. इससे भी खराब बात है कि तीन खिलाड़ी हमारे सम्पर्क में आए थे, इसलिए वे भी जोखिम में हैं और आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे.'
यॉर्कशर ने इससे पहले घोषणा की थी कि विली, टॉम कोहलर कॉडमोर, जोश पोइसडेन और मैथ्यू फिशर विटालिट ब्लास्ट ग्रुप चरण के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इन चारों को कोरोना वायरस निर्देशों के अनुसार आइसोलेट होने के लिए कहा गया है.
आईसीसी ने भी डेविड विली के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की. इसके साथ ही उन्होंने विली के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की.
बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले डेविड विली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से हटने का फैसला लिया था. साल 2018 के इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके की तरफ से खेल चुके इंग्लिंश क्रिकेटर विली ने मीडिया को बताया था, "कुछ पारिवारिक कारणों से मुझे आईपीएल से हटना पड़ रहा है."
उन्होंने कहा था, "हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी थोड़ी परेशान हैं. इसलिए मुझे ये सुनिश्चित करना होगा की वो पूरी तरह से ठीक रहें."
उन्होंने पिछले साल विश्व कप टीम से ऐन मौके पर बाहर किए गए विली ने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था. उनको विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था. जोफ्रा आर्चर को उन पर तरजीह दी गई थी.