मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी को बुलाया. केमार रोच ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर डॉम सिब्ले (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर विंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई.
-
What a start for Kemar Roach 🔥 #ENGvWIpic.twitter.com/T4E75PyI30
— ICC (@ICC) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a start for Kemar Roach 🔥 #ENGvWIpic.twitter.com/T4E75PyI30
— ICC (@ICC) July 24, 2020What a start for Kemar Roach 🔥 #ENGvWIpic.twitter.com/T4E75PyI30
— ICC (@ICC) July 24, 2020
इसके बाद हालांकि विंडीज के गेंदबाजी आक्रमण को दूसरे विकेट के लिए थोड़ा इतंजार करना पड़ा. जो रूट और रोरी बर्न्स की साझेदारी बढ़ती दिख रही थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़ लिए थे. टीम का स्कोर 47 था और यहीं रूट रन आउट हो गए. रूट ने 59 गेंदों पर 17 रन बनाए.
बर्न्स को इसके बाद बेन स्टोक्स का साथ मिला. दोनों ने भोजनकाल तक टीम का स्कोर 66 पहुंचा दिया. बर्न्स 76 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं स्टोक्स ने 22 गेंदों पर सात रन बनाए हैं. तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम विजडन ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी.
-
England reach lunch on 66/2 after some testing bowling from West Indies.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/u3KRjdMSZA
— ICC (@ICC) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">England reach lunch on 66/2 after some testing bowling from West Indies.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/u3KRjdMSZA
— ICC (@ICC) July 24, 2020England reach lunch on 66/2 after some testing bowling from West Indies.#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/u3KRjdMSZA
— ICC (@ICC) July 24, 2020
विंडीज ने इस मैच में एक बदलाव किया है. अल्जारी जोसेफ के स्थान पर रखीम कोर्नवाल को जगह मिली है. इंग्लैंड टीम में जैक क्रॉले और सैम कुरैन के स्थान पर जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर आए हैं.