नई दिल्ली: केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी टीम की ओर से डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.
ये भी पढ़े: AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे भारतीय गेंदबाज, जमकर लुटाए रन
वैन डर डुसो ने 37 रनों की पारी खेली. नवनिर्वाचित कप्तान डीकॉक ने 30 रनों की अहम पारी खेली.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग यूनिट ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं मार्कस स्टोइनिस
इंग्लैंड के लिए बेयरस्टो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बेयरस्टो ने 48 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए. स्टोक्स ने भी 37 रनों का अहम योगदान दिया. जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की.