लंदन : इंग्लैंड की टेस्ट टीम से खराब प्रदर्शन के कारण बाहर हुए बल्लेबाज जो डेनली ने कहा कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद काफी निराश थे लेकिन उनका मानना है कि ये सही फैसला था क्योंकि वो मौके मिलने के बावजूद शीर्ष क्रम में अपना स्थान पक्का नहीं कर पाए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में उन्होंने महज 18 और 29 रन की पारी खेली. कप्तान जो रूट के अपने बच्चे के जन्म के बाद लौटने से वो आगे के मैचों में नहीं खेल सके. वो आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पीठ में मांसपेशियों के खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए.
डेनली ने ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ से कहा, ''मैं मैच खेल रहा था और बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहा था. मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा सा गेंदबाजों के ऊपर हावी होकर खेलना चाहिए था. बड़ी पारियां नहीं खेलने से मुझ पर काफी दबाव बन गया लेकिन जब तक आप जान पाते, आप क्रीज से आउट होकर लौट आते.''
टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने कहा, ''बिलकुल मैं बहुत निराश था लेकिन ये सही फैसला था. मुझे बड़े स्कोर बनाने के मौके मिले और तब मैं देखता हूं तो यह सबसे ज्यादा निराशाजनक लगता है.'' उन्होंने कहा, ''मैं मौकों का फायदा नहीं उठा सका. मैं तीन या चार बड़े शतक नहीं बना सका और तीसरे स्थान को अपना नहीं बना सका. ये काफी निराशाजनक था.''