ETV Bharat / sports

ECB ने 'द हंड्रेड' के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान - द हंड्रेड

द हंड्रेड टूर्नामेंट के पुरुष टीमों ने अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो इस साल पहले संस्करण में खेलने वाले थे, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था.

The Hundred
The Hundred
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:44 PM IST

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को अपने नए टूर्नामेंट द हंड्रेड के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप उनमें से एक हैं. पोप कार्डिफ जाकर वेल्श फायर से खेलेंगे. उनके साथ वहां इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी कैटी जॉर्ज होंगी.

ओली पोप ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ की जगह ली है. टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी आठ टीमों को केन्द्रीय अनुबंध वाले टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को टीम में रखना है लेकिन बेयरस्टॉ को इस साल यह करार नहीं मिला हैं.

The Hundred, ECB
ओली पोप

पोप को इसी साल टेस्ट टीम के लिए केन्द्रीय अनुबंध मिला है. पिछले साल उनसे सदर्न ब्रेव ने करार किया था लेकिन साउथम्पटन की इस टीम ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में बनाए रखने का फैसला किया.

पुरुष टीमों ने अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो इस साल पहले संस्करण में खेलने वाले थे, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था.

The Hundred, ECB
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

पोप ने कहा, "मैं वेल्श फायर के साथ खेलने को लेकर तैयार हूं. टीम के पास काफी मजबूत लाइन अप है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह अपने स्टार खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए मेहनत करेगी."

उन्होंने कहा, "हमने उस साल का अनुभव किया है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन द हंड्रेड ने अगले साल काफी शानदार टूर्नामेंट साबित होने का वादा किया है और मैं इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं."

The Hundred, ECB
द हंड्रेड

द हंड्रेड टूर्नामेंट के प्रबंधकीय निदेशक संजय पटेल ने कहा, "यह काफी अच्छा पल है जहां इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंधित टेस्ट खिलाड़ी अगले साल इस टूर्नार्मेंट में खेलेंगे और महिला टीम के लिए खिलाड़ियों के दोबारा करार की सूची का भी ऐलान होगा."

उन्होंने कहा, "अगले कुछ महीनों में हम विश्व स्तर के खिलाड़ियों और बड़े नामों को द हंड्रेड में आते हुए देखेंगे. हमें 2021 में इसे लांच करने का बेसब्री से इंतजार है."

The Hundred, ECB
द हंड्रेड

द हंड्रेड के लिए घोषित किए गए 18 खिलाड़ी-

बर्मिंघम फीनिक्स- एमी जोंस, डॉम सिबले और क्रिस वोक्स

लंदन स्प्रिट - जैक क्रॉले और डियांड्रा डोटिन

मैनचेस्टर ओरिजनल्स- जोस बटलर, कैट क्रॉस

नॉर्दन सुपरचाजर्स - बेन स्टोक्स और लॉरेन विनफील्ड हिल

ओवल इनविंसिबल्स - रोरी बर्न्‍स, सैम कुरैन, फ्रान विल्सन

साउदर्न ब्रेव - जोफ्रा आर्चर और स्टेफनी टेलर

ट्रेंट रॉकेट्स - जोए रूट और नताली स्काइवर

वेल्श फायर - कैटी जॉर्ज, ओली पोप

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को अपने नए टूर्नामेंट द हंड्रेड के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप उनमें से एक हैं. पोप कार्डिफ जाकर वेल्श फायर से खेलेंगे. उनके साथ वहां इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी कैटी जॉर्ज होंगी.

ओली पोप ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ की जगह ली है. टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी आठ टीमों को केन्द्रीय अनुबंध वाले टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को टीम में रखना है लेकिन बेयरस्टॉ को इस साल यह करार नहीं मिला हैं.

The Hundred, ECB
ओली पोप

पोप को इसी साल टेस्ट टीम के लिए केन्द्रीय अनुबंध मिला है. पिछले साल उनसे सदर्न ब्रेव ने करार किया था लेकिन साउथम्पटन की इस टीम ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में बनाए रखने का फैसला किया.

पुरुष टीमों ने अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो इस साल पहले संस्करण में खेलने वाले थे, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था.

The Hundred, ECB
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

पोप ने कहा, "मैं वेल्श फायर के साथ खेलने को लेकर तैयार हूं. टीम के पास काफी मजबूत लाइन अप है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह अपने स्टार खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए मेहनत करेगी."

उन्होंने कहा, "हमने उस साल का अनुभव किया है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन द हंड्रेड ने अगले साल काफी शानदार टूर्नामेंट साबित होने का वादा किया है और मैं इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं."

The Hundred, ECB
द हंड्रेड

द हंड्रेड टूर्नामेंट के प्रबंधकीय निदेशक संजय पटेल ने कहा, "यह काफी अच्छा पल है जहां इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंधित टेस्ट खिलाड़ी अगले साल इस टूर्नार्मेंट में खेलेंगे और महिला टीम के लिए खिलाड़ियों के दोबारा करार की सूची का भी ऐलान होगा."

उन्होंने कहा, "अगले कुछ महीनों में हम विश्व स्तर के खिलाड़ियों और बड़े नामों को द हंड्रेड में आते हुए देखेंगे. हमें 2021 में इसे लांच करने का बेसब्री से इंतजार है."

The Hundred, ECB
द हंड्रेड

द हंड्रेड के लिए घोषित किए गए 18 खिलाड़ी-

बर्मिंघम फीनिक्स- एमी जोंस, डॉम सिबले और क्रिस वोक्स

लंदन स्प्रिट - जैक क्रॉले और डियांड्रा डोटिन

मैनचेस्टर ओरिजनल्स- जोस बटलर, कैट क्रॉस

नॉर्दन सुपरचाजर्स - बेन स्टोक्स और लॉरेन विनफील्ड हिल

ओवल इनविंसिबल्स - रोरी बर्न्‍स, सैम कुरैन, फ्रान विल्सन

साउदर्न ब्रेव - जोफ्रा आर्चर और स्टेफनी टेलर

ट्रेंट रॉकेट्स - जोए रूट और नताली स्काइवर

वेल्श फायर - कैटी जॉर्ज, ओली पोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.