नई दिल्ली: फैंटेसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म ड्रीम11 और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच बुधवार को हुई एक मैराथन बैठक के बाद इस बात पर सहमति बनी कि ड्रीम11 'केवल इस साल के लिए' इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर होगा.
आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होना है.
-
🚨 BCCI announce @Dream11 as Title Sponsor for IPL 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here 👉 https://t.co/cP2Wyf9krj pic.twitter.com/5KIJjhwte7
">🚨 BCCI announce @Dream11 as Title Sponsor for IPL 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) August 19, 2020
More details here 👉 https://t.co/cP2Wyf9krj pic.twitter.com/5KIJjhwte7🚨 BCCI announce @Dream11 as Title Sponsor for IPL 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) August 19, 2020
More details here 👉 https://t.co/cP2Wyf9krj pic.twitter.com/5KIJjhwte7
सूत्रों के अनुसार, ड्रीम11 तीन साल के लिए आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनना चाहता था लेकिन बीसीसीआई ने इसमें 'रुचि नहीं दिखाई.'
सूत्रों ने कहा, "बीसीसीआई ने कहा कि ये एक साल का करार होगा, लेकिन ड्रीम11 इसे तीन साल के लिए रखना चाहता था. ड्रीम11 ने इस साल के लिए 222 करोड़ रुपये, अगले साल 240 करोड़ रुपये और तीसरे साल 240 करोड़ रुपये की पेशकश की."
सूत्रों ने बताया, "लेकिन, बीसीसीआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म हो जाने के बाद उन्हें अगले साल अच्छी राशि मिलने की उम्मीद है, इसलिए भविष्य के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते. बोर्ड ने साथ ही ये भी कहा कि अगर वीवो फिर से हट जाती है, तो ड्रीम11 को ही पहली प्राथमिकता दी जाएगी."
सूत्र ने कहा, "इस पर चर्चा चल रही थी और इसीलिए आधिकारिक घोषणा में देरी हुई. लेकिन अब सब कुछ सुलझा लिया गया है और वे दोनों केवल एक साल के लिए सहमत हुए हैं. बीसीसीआई जल्द ही बयान जारी कर सकता है."
ड्रीम11 ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी. ड्रीम11 से पहले वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर थी, लेकिन वीवो को चीन के साथ खराब कूटनीतिक रिश्तों के कारण बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था.
वीवो का बीसीसीआई के साथ पांच साल (2018-2022) के लिए 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का करार था.