मैनचेस्टर : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह इंग्लैंड के इतिहास के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. स्टोक्स ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन 176 रनों की पारी खेल टीम को विशाल स्कोर दिया है.
कॉर्क ने कहा, "ये तीन साल पहले खत्म हो सकता था (ब्रिस्टल मामले के साथ). मुझे लगता है कि उन्हें अहसास हो गया था कि उनमें कितनी प्रतिभा है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो अपने काम करने के तरीके से बेहतर कर सकते हैं. वो बल्लेबाजी करना चाहते हैं, वो गेंदबाजी करना चाहते हैं, वो अपने खेल पर काम करना चाहते हैं, वो बेहतर होना चाहते हैं."
यह भी पढ़ें- AIFF ने लाइसेंस मानदंड में क्लबों के लिए महिला टीम रखना किया अनिवार्य
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. मैं इस खिलाड़ी को सिर्फ विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनते नहीं देख रहा बल्कि हमारे देश के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बनते देख रहा हूं. इसलिए मैं उन्हें काफी ऊंचे स्थान पर रखता हूं."