मुंबई: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 78) के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स नेइंडियन प्रीमियर लीगके 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया. दिल्ली ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर समेट दिया.
टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मिशेल मैक्लेघन ने अपने कप्तान की उमीदों पर खड़े उतरते हुए दिल्ली को शुरुआती झटके भी दिए, लेकिन उसके बाद इसी साल ही दिल्ली की तरफ से खरीदे गए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कोलिन इंग्राम और घर वापसी कर रहे धवन ने दिल्ली की पारी को संभाला और 93 रन की शानदार साझेदारी की.
कोलिन इंग्राम ने 47 रन की पारी खेली वहीं गब्बर ने 43 रन बनाए . जब ये दोनों आउट हुए तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली का स्कोर 180 तक ही पंहुच पाएगा. पर अभी तो असली तुफान आना बाकी था. 14 ओवर में बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत उतरे और आते ही छ्क्को और चोको की बरसात शुरु कर दी . देखते ही देखते दिल्ली का स्कोर 200 के पार पंहुच गया. पंत ने 27 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली.
213 रन का पीछा करते हुए मुंबई की पूरी टीम 176 पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए इस मैच में सबसे अच्छी बात रही की काफी दिनों से फॉर्म में नहीं चल रहे तजूरबेदार खिलाड़ी युवराज सिंह बेहतरीन लय में दिखे युवराज ने 35 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली इसके अलावा मुबंई की टीम इस मैच में हर डिपार्टमेंट में फेल नजर आई. मुबंई की टीम इस मैच की गलतीयों से सबक लेकर अगले मैच में वापसी करजीतना चाहेगी.