चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने कहा कि वह टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ टेबल टेनिस खेलते वक्त अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं.
चहर ने मंगलवार को यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में भी दमदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर 'मैन ऑफ द' मैच का खिताब भी जीता. मेजबान टीम ने मुकाबला सात से अपने नाम किया.
मैच के बाद चहर ने कहा, "मैं जानता था कि हम चेन्नई में बहुत सारे मुकाबले खेलेंगे. इसलिए मैंने स्लोअर बॉल और यॉर्कर पर काम किया."
चहर ने कहा, "मैं ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ बहुत समय बिताता हूं और टेबल टेनिस खेलते समय उनसे बहुत कुछ सीखता हूं."
चेन्नई की टीम फिलहाल, 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है.
गौरतलब है मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चहर ने तीन अहम विकेट अपने नाम किए और टीम को जीत तक पहुंचाया.