मुंबई: आईसीसी ने क्रिकेट समिति की सिफारिशों को मानते हुए कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले क्रिकेट को लेकर कुछ अंतरिम बदलाव किए हैं. जिसमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रतिबंध का बार-बार उल्लंघन करने पर टीम को पांच रनों की पेनाल्टी देने का भी प्रावधान है.
लेकिन भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक चाहर ने कहा कि सीमित ओवरों में गेंद को चमकाना ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं रहेगा.
बता दें कि हालहीं में ब्रेट ली और सचिन तेंदुलकर ने इस बात पर सहमति जताई थी कि लार पर प्रतिेबंध से गेंदबाजों को नुकसान होगा. जिसके चलते ब्रेट ली ने कहा कि इसके लिए किसी समाधान पर आईसीसी को विचार करना चाहिए. सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में हर 50 ओवर के बाद एक नई गेंद के इस्तेमाल पर भी विचार कर सकती है आईसीसी.