तिरुवनंतपुरम: दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने तीन दिन के अंदर ही दूसरी हैट्रिक ले क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से खेलते हुए चाहर ने विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक ली.
दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के कारण विदर्भ की टीम निर्धारित 13 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. इस मेच में 18 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने छह गेंदों में चार विकेट लिए.
![दीपक चाहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5023675-306-5023675-1573408216692_1111newsroom_1573477946_732.jpg)
चाहर का कहर विदर्भ पर 13वें ओवर में टूटा. उन्होंने पहली गेंद पर रुषभ राठौड़ को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद चौथी गेंद पर दर्शन नालकंडे, पांचवीं गेंद पर श्रीकांत और ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षय वाडकर को अपना निशाना बनाकर हैट्रिक ली. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के इस सीजन में पहली हैट्रिक है.
आपको बता दे कि रविवार को दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में हैट्रिक ली थी, उन्होंने इस मैच में सात रन देकर छह विकेट लिए थे जो टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी है. चाहर ने ये कारनामा कर श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा था. मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.