ETV Bharat / sports

कप्तानी बदलने के बारे में चर्चा एक डिस्ट्रैक्शन है जिसकी कोहली को जरूरत नहीं है : पीटरसन

पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा- मैं बिलकुल नहीं चाहता कि चीजें बदलें, लेकिन ये नामुकिन है कि भारतीय टेस्ट कप्तानी की चर्चा को नजरअंदाज किया जाए. विराट कोहली ने बतौर कप्तान लगातार चार टेस्ट मैच हारे हैं और टीम में अजिंक्य रहाणे भी हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताई थी.

Virat Kohli
Virat Kohli
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:52 AM IST

चेन्नई : इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी जगह से हटाने को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि विराट की कप्तानी में भारत ने लगातार चार टेस्ट मैच हारे हैं. इस मामले पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी अपनी राय दी है.

पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा- मैं बिलकुल नहीं चाहता कि चीजें बदलें, लेकिन ये नामुकिन है कि भारतीय टेस्ट कप्तानी की चर्चा को नजरअंदाज किया जाए. विराट कोहली ने बतौर कप्तान लगातार चार टेस्ट मैच हारे हैं और टीम में अजिंक्य रहाणे भी हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताई थी.

कोहली की कप्तानी में पिछले साल न्यूजीलैंड में दो टेस्ट हारे और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट भी हारे और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहला चेन्नई टेस्ट हार गए.

वहीं, दूसरी ओर रहाणे ने भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वो आज तक बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारे हैं.

पीटरसन ने कहा, "सोशल मीडिया पर, रेडियो पर, हर टीवी चैनल पर और हर न्यूज चैनल में लोग चर्चा करते हैं कि क्या होना चाहिए. अपने देश की कप्तानी करना बेहद मुश्किल है. ये कोहली के लिए एक व्याकुलता है जिसकी उनको जरूरत नहीं है. दूसरे टेस्ट में अपनी टीम को जिताने की उनमें क्षमता है."

यह भी पढ़ें- चेन्नई की पिच थोड़ी जल्दी स्पिन लेगी : बेन फोक्स

गौरतलब है कि पीटरसन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बेंच पर बैठाया गया है. उनके ऊपर जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन पर भरोसा जताया गया. अब इंजरी के कारण आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं तो हो सकता है कि ब्रॉड प्लेइंग इलेवन में रहें.

चेन्नई : इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी जगह से हटाने को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि विराट की कप्तानी में भारत ने लगातार चार टेस्ट मैच हारे हैं. इस मामले पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी अपनी राय दी है.

पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा- मैं बिलकुल नहीं चाहता कि चीजें बदलें, लेकिन ये नामुकिन है कि भारतीय टेस्ट कप्तानी की चर्चा को नजरअंदाज किया जाए. विराट कोहली ने बतौर कप्तान लगातार चार टेस्ट मैच हारे हैं और टीम में अजिंक्य रहाणे भी हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताई थी.

कोहली की कप्तानी में पिछले साल न्यूजीलैंड में दो टेस्ट हारे और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट भी हारे और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहला चेन्नई टेस्ट हार गए.

वहीं, दूसरी ओर रहाणे ने भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वो आज तक बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारे हैं.

पीटरसन ने कहा, "सोशल मीडिया पर, रेडियो पर, हर टीवी चैनल पर और हर न्यूज चैनल में लोग चर्चा करते हैं कि क्या होना चाहिए. अपने देश की कप्तानी करना बेहद मुश्किल है. ये कोहली के लिए एक व्याकुलता है जिसकी उनको जरूरत नहीं है. दूसरे टेस्ट में अपनी टीम को जिताने की उनमें क्षमता है."

यह भी पढ़ें- चेन्नई की पिच थोड़ी जल्दी स्पिन लेगी : बेन फोक्स

गौरतलब है कि पीटरसन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बेंच पर बैठाया गया है. उनके ऊपर जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन पर भरोसा जताया गया. अब इंजरी के कारण आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं तो हो सकता है कि ब्रॉड प्लेइंग इलेवन में रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.