कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ करियर का कुल 70वां इंटरनेशनल शतक जड़ा जबकि टेस्ट में ये उनका 27वां शतक है. शतक बनाने के बाद कोहली तेज से रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे. इबादत इस्लाम की गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने स्क्वायर लेग सीमा रेखा पर विराट का शानदार कैच लपका.
विराट कोहली ने पहली पारी में 194 गेंद में 136 रन बनाए. विराट के आउट होते ही भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए. विराट के पवेलियन लौटते ही सिर्फ 23 रन के अंदर भारत के 4 विकेट गिरे. अल अमीन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ''कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन उस कैच ने हमें वापसी करने में मदद की और उससे पूरी टीम प्रेरित थी. उन्होंने कहा, ''फ्लड लाइट में हमने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजी में हमने सुधार दिखाया.''
HCA पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप तो अजहरुद्दीन ने रायडू के बारे में कही ये बात
डे-नाइट टेस्ट में एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. वो भारत से अभी भी 89 रन पीछे है. अल अमीन ने कहा, ''हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि भारत दोबारा बल्लेबाजी करे.''