कोलकाता : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा फैसले लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर को 1 साल के लिए बैन, वहीं बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए संस्पेंड कर दिया था. हालांकि ये बुरा वक्त तीनों खिलाड़ियों के लिए लगभग खत्म हो चुका है और अब डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
डेविड वार्नर ने आईपीएल में115 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 40.99 की शानदार औसत से 4099 रन बनाए है. वहीं आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वॉर्नर ने अब तक 37 अर्धशतक लगाए हैं.
विश्वकप 30 मई से इंग्लैंड में शुरु हो रहा है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर स्मिथ और वॉर्नर अपनी फॉर्म फिर से हासिल कर सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. 28 मार्च को स्मिथ और वॉर्नर का बैन खत्म हो रहा है बावजूद इसके सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलियन टीम में वापसी नहीं हो पाई है.