सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर बेशक सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद टेस्ट क्रिकेट है. जब से कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियां रुकी हैं, वॉर्नर टिकटॉक पर अपने वीडियो के जरिए काफी मशहूर हो गए हैं. वॉर्नर ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे आईने के सामने खड़े होकर अपने पुराने रूप को याद कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी पत्नी कैंडिस और बेटियों के साथ मिलकर भी मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाते रहते हैं. अपने इन टिकटॉक वीडियोज के जरिये वॉर्नर फैन्स का जबरदस्त मनोरंजन कर रहे हैं.
वह इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे जर्सी में दिखते हैं. वह सफेद कपड़ों में वीडियो के आखिर में नजर आते हैं और अपने आप को थम्सअप करते हैं, साथ ही खुशी से उचकते हैं.
-
My favourite form of the game is??? #guess #cricket #fun #swipe pic.twitter.com/Cqhq28NG5Z
— David Warner (@davidwarner31) May 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My favourite form of the game is??? #guess #cricket #fun #swipe pic.twitter.com/Cqhq28NG5Z
— David Warner (@davidwarner31) May 27, 2020My favourite form of the game is??? #guess #cricket #fun #swipe pic.twitter.com/Cqhq28NG5Z
— David Warner (@davidwarner31) May 27, 2020
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “मेरा क्रिकेट का सबसे पसंदीदा प्रारूप. आप क्या सोचते हो.” वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं और 7,244 रन बनाए हैं.
बता दें कि कोविड-19 के कारण अगर स्थिति बिगड़ती नहीं तो डेविड वॉर्नर इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे होते. कोरोना वायरस की वजह से इस आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के स्थगित किया जा चुका है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है.
आईपीएल के इस सीजन में फिर से टीम की कप्तानी सौंप दी गई है. 2018 आईपीएल में वो हिस्सा नहीं ले सके थे, बॉल टेंपरिंग मामले में वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा था. हालांकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी.