हैदराबाद :बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने फ्रेंचाइजी को कई जीत दिलाई हैं, लेकिन साल 2018 में बॉल टेंपरिंग के कारण वे आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे थे और एसआरएच की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी. केन की कप्तानी में हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2018 के फाइनल तक का सफर तय किया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हूडा ने डेविड वॉर्नर के बारे में कई बातें कही हैं. उन्होंने ये कहा कि जब वॉर्नर टीम का हिस्सा होते हैं तब सकारात्मक वाइब्स मिलती हैं. आपको बता दें कि दीपक हूडा ने हाल ही में बड़ोदा के लिए सैयद मुश्ताक अली में बेहतरीन प्रदर्शन दिया था.
दीपक ने कहा- डेविड वॉर्नर टीम के लिए इंस्पिरेशन हैं. उनका एटिट्यूड टीम को खुल कर खेलने देता है. पूरी टीम उनके साथ मजे करती है और कॉन्फिडेंट महसूस करती है. वहीं, उन्होंने केन विलियमसन के बारे में कहा कि वे दुनिया के बेस्ट कप्तानों में से एक हैं. वे न्यूजीलैंड का भी नेतृत्व करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि वे बेहतरीन कप्तान हैं. पिछले साल भी उनकी कप्तानी में हम फाइनल तक पहुंचे थे.