पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल खेला था. तब वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे. दो सीजन में उन्होंने 27 मैच खेले और 20.38 की औसत से 34 विकेट लिए थे.
साल 2014 में आरसीबी ने उनको खरीदा था और 2015 में वे टीम के मुख्य गेंदबाज के तौर पर उभरे थे. उसके बाद साल 2016 में वे चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे. 2018 में केकेआर ने उनको 9.4 करोड़ रुपयों में खरीदा लेकिन वे दोबारा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे.
यह भी पढें- IND VS WI: इस वजह से राहुल नहीं मयंक से करवानी चाहिए वनडे में सलामी बल्लेबाजी!
स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नौ विकेट लिए थे जिसके बाद उनको टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 296 रनों से हराया था.