हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 142 रनों रोक दिया था. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ये मैच जीता.
फिंच 37 रन बनाकर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान एरॉन फिंच 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डेविड वॉर्नर ने फिर से एक शानदार पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद में 57 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए.
एश्टन टर्नर ने 22 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से मलिंगा, लहिरू और नुआन को 1-1 विकेट मिला.
श्रीलंका की खराब शुरुआत
इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में टीम को निरोशन डिकवेला के रुप में पहला झटका लगा. विकेटकीपर कुशल परेरा ने 45 गेंदों में 57 रन बनाए. अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डस ने 2-2 विकेट लिए. श्रीलंका की टीम को पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 134 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.