हैदराबाद : इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम 12 नवंबर को चार्टर्ड प्लेन से दुबई से रवाना होगी. वे 70 दिन ऑस्ट्रेलिया में बिताएंगे. हालांकि खिलाड़ी अपने परिवार को साथ ले जा सकते हैं कि नहीं, अभी भी इस बात पर संशय बना हुआ है. बीसीसीआई ने अब तक इस बारे में किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है. ये भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा टूर होगा, जो बायो बबल में रहेगा.
यह भी पढ़ें- बुमराह की तारीफों के बांधे क्रुणाल ने पुल, कहा- वो कई बार हमारे लिए ऐसा कर चुके हैं
कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों के परिवारों को साथ लाने की अनुमति दी है, अन्य खिलाड़ियों को अपने होटल रूम से ही अपने परिवार से बात करने की इजाजत है. बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था, "वो 80 दिनों से बायो बबल में ही रह रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि परिवार को न ले जाने की कोई वजह होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड परिवार को साथ रखने का इंतजाम कर रही है. ये सही रहेगा."
ऑस्ट्रेलिया से खबर आई है कि क्रिकेटर्स के परिवारों के रखने का इंतजाम करना आसान नहीं होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने कहा, "हम बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया की सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. परिवार के लिए हम इंतजाम कर रहे हैं."
खिलाड़ी न सिर्फ ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके परिवार साथ आ सकते हैं या नहीं बल्कि उनको ये भी जानना है कि क्वारंटाइन रूल कितने कड़े हैं. यूएई में छह दिन का क्वारंटाइन था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन का है. एक खिलाड़ी ने बताया कि अगर क्वारंटाइन पीरियड में होटल के कमरे से बाहर निकल कर जिम या पूल में नहीं जा सकते तो 14 दिन परिवार के हिसाब से बहुत ज्यादा हो जाएगा. कई लोगों के छोटे बच्चे हैं और उनका कहना है कि ऐसा मुश्किल है.
जसप्रीत बुमराह ने कहा था, "होटल में हमें अच्छी सर्विस मिल रही है. हमारे पास बहुत अच्छा टीम रूम है, बहुत अच्छा जिम है, हम बीच पर भी जा सकते हैं. बहुत कुछ करने को है, होटल लौटने के बाद काफी कुछ कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा
एक अन्य खिलाड़ी ने कहा, "बेशक, एक लंबे दिन के बाद आप अपने परिवार के पास कौन नहीं लौटना चाहता. लेकिन हमको उनके प्वॉइंट ऑफ व्यू से भी सोचना पड़ेगा. जब सब नॉर्मल होता है तो बीवियां आपस में बातें करती हैं और घूमने जाती हैं लेकिन अगर उनको होटल के कमरे में ही रहने को कहा जाए तो उनके लिए दिक्कत हो जाएगी."