लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर फिक्सिंग के कारण आजीवन बैन लगा हुआ है, लेकिन एक बार फिर इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बोर्ड की तरफ से सपोर्ट नहीं मिल रहा.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा था कि कैसे ब्रायन लारा कनेरिया को क्लीनर्स में ले गए थे, भले ही पाकिस्तानके कप्तान ने बाउंड्री पर फील्डर्स को रखा था जिससे उनकी असली क्लास दिखाई गई थी.
इस पर ट्वीट करते हुए कनेरिया ने कहा कि मैंने अपने करियर में 5 बार ब्रायन लारा का विकेट लिया. वो अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन अगर पीसीबी मेरा साथ देता है तो मैं और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकता हूं.
-
I have taken @BrianLara’s wicket 5 times in my career. He was a good cricketer. If PCB had supported me, I would have broken many big records. @Inzamam08 https://t.co/RJHb3xR1r7
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I have taken @BrianLara’s wicket 5 times in my career. He was a good cricketer. If PCB had supported me, I would have broken many big records. @Inzamam08 https://t.co/RJHb3xR1r7
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 12, 2020I have taken @BrianLara’s wicket 5 times in my career. He was a good cricketer. If PCB had supported me, I would have broken many big records. @Inzamam08 https://t.co/RJHb3xR1r7
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 12, 2020
इस बारे में बताते हुए, इंजमाम ने कहा था, “कनेरिया ने गुगली फेंकी और लारा ने गेंद को गेंदबाज की तरफ फेंका, जो उनके क्रीज से बाहर आ रही थी. दानिश ने कहा 'अच्छा खेला ब्रायन', जिसने लारा को 'ओके सर' कहने के लिए प्रेरित किया. अगले तीन गेंदों को सीमा पर भेज दिया गया था. मैं टीम का कप्तान था इसलिए मैं दानिश के पास गया और उनसे कहा कि लारा को थोड़ा और छेड़ो. मुझे लगा कि वह गुस्से में है इसलिए हम उसे अपना विकेट फेंक देंगे. मैंने क्षेत्ररक्षकों को बड़े शाट की प्रत्याशा में बाउंड्री पर रखा, लेकिन वह अभी भी मैदान के सभी हिस्सों में दानिश को मारकर हमें पछाड़ने में सफल रहे.”
कनेरिया ने इससे पहले युवराज सिंह और हरभजन सिंह के बारे में बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान में कोरोनावायरस के लड़ने में उन्होंने हिंदुओं की मदद की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, मैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह से प्रार्थना करता हूं कि वह पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए भी एक वीडियो बनाए. कोरोनावायरस की इस आपदा भरी स्तिथि में उन्हें आपकी मदद की जरूरत है.