नई दिल्ली : बारबेडोस ट्रिडेंट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) में अपना सफर जीत के साथ शुरू किया है. उन्होंने तारोउबा (त्रिनिदाद) स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में सैंट कीट्स और नेविस पैट्रिऑट्स को छह रन से हराया.
इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने एक ऐसा शॉट जड़ा जो काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी उसकी काफी चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार डेनियल वायट ने भी इस पर कमेंट किया है. वायट ने ट्वीट कर लिखा- क्या शॉट था राशिद खान. आधा हेलिकॉप्टर शॉट.
-
😂😂😂😂😂 what the ! @rashidkhan_19 half a helicopter 🚁 😆 https://t.co/oPWC0Tk25O
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">😂😂😂😂😂 what the ! @rashidkhan_19 half a helicopter 🚁 😆 https://t.co/oPWC0Tk25O
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) August 19, 2020😂😂😂😂😂 what the ! @rashidkhan_19 half a helicopter 🚁 😆 https://t.co/oPWC0Tk25O
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) August 19, 2020
गौरतलब है कि राशिद खान ने उस मैच में 20 गेंद पर 26 रन बनाए और उनकी पारी की मदद से बारबोडेस त्रिडेंट्स ने 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया. राशिद ने हालांकि अपनी पारी में सिर्फ एक ही छक्का लगाया लेकिन ये काफी चर्चा में रहा.
उन्होंने ये सैंट कीट्स और नेविस पेटरिऑट्स के स्टार तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की हाफ वॉली पर ये शॉट खेला. राशिद ने हेलिकॉप्टर फ्लिक किया और गेंद को स्क्वेअर लेग के ऊपर से बाउंड्री के पार खेला. कॉमेंटेटर्स भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाए और वे काफी हैरान भी हुए.