ETV Bharat / sports

CSK ने लॉन्च की नई जर्सी, सेना के सम्मान में उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला

जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगों के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010, 2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत के द्योतक हैं. इसके अलावा भारत की सशस्त्र सेना के सम्मानस्वरूप उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला गया है.

CSK
CSK
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:29 PM IST

चेन्नई : तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपनी नई जर्सी का अनावरण किया जिसमें भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला गया है.

जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगों के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010, 2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत के द्योतक हैं. इसके अलावा भारत की सशस्त्र सेना के सम्मानस्वरूप उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला गया है.

सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथ ने एक विज्ञप्ति में कहा, "यह काफी समय से हम सोच रहे थे कि सशस्त्र सेना की अहम और निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरूकता कैसे जगाई जाए. ये 'कैमॉफ्लॉज' उसी सेवा के प्रति हमारा सम्मान है. वे हमारे असली हीरो हैं."

टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नई जर्सी का अनावरण कर रहे हैं. विज्ञप्ति में कहा गया कि सीएसके भारतीय सेना का काफी सम्मान करती है और 2019 आईपीएल सत्र की शुरुआत में उसे दो करोड़ रूपए का चेक दिया था.

यह भी पढ़ें- टेनिस प्रीमियर लीग में यूकी भांबरी करेंगे दिल्ली का नेतृत्व

इसके अलावा धोनी क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं और 2019 में पैराशूट रेजिमेंट के साथ प्रशिक्षण भी ले चुके हैं. आईपीएल के पहले सत्र 2008 के बाद पहली बार जर्सी का नया डिजाइन तैयार किया गया है.

चेन्नई : तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपनी नई जर्सी का अनावरण किया जिसमें भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला गया है.

जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगों के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010, 2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत के द्योतक हैं. इसके अलावा भारत की सशस्त्र सेना के सम्मानस्वरूप उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला गया है.

सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथ ने एक विज्ञप्ति में कहा, "यह काफी समय से हम सोच रहे थे कि सशस्त्र सेना की अहम और निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरूकता कैसे जगाई जाए. ये 'कैमॉफ्लॉज' उसी सेवा के प्रति हमारा सम्मान है. वे हमारे असली हीरो हैं."

टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नई जर्सी का अनावरण कर रहे हैं. विज्ञप्ति में कहा गया कि सीएसके भारतीय सेना का काफी सम्मान करती है और 2019 आईपीएल सत्र की शुरुआत में उसे दो करोड़ रूपए का चेक दिया था.

यह भी पढ़ें- टेनिस प्रीमियर लीग में यूकी भांबरी करेंगे दिल्ली का नेतृत्व

इसके अलावा धोनी क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं और 2019 में पैराशूट रेजिमेंट के साथ प्रशिक्षण भी ले चुके हैं. आईपीएल के पहले सत्र 2008 के बाद पहली बार जर्सी का नया डिजाइन तैयार किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.