चेन्नई : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही. शेन वॉटसन 9 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके बाद सुरेश रैना और फॉफ के बीच हुई साझेदारी ने चेन्नई की पारी को पटरी ला दिया. फॉफ डु प्लेसिस ने 41 गेंद में 39 रन बनाए.
सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली. एमएस धोनी ने 44 रन बनाया. वहीं अंबाती रायडू ने 5 रन बनाया.
दिल्ली की ओर से जगदीश सुचित ने 2 विकेट और क्रिस मॉरिश और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.